शहर पुलिस की तत्परता से लापता 4 वर्षीय बालक कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद आरोपी गिरफतार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

शहर पुलिस की तत्परता से लापता 4 वर्षीय बालक कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद आरोपी गिरफतार

शहर पुलिस की तत्परता से लापता 4 वर्षीय बालक कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद*

*पुलिस टीम के साथ एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने मौके पर पहुंचकर की घेराबंदी, आरोपी गिरफ्तार

गंजबासौदा ,
फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका 4 वर्षीय भतीजा नया बस स्टैण्ड, बासौदा क्षेत्र में घूमते समय अचानक लापता हो गया है। सूचना मिलते ही थाना बासौदा शहर पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बच्चे की तलाश प्रारंभ कर दी।

*गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी पहुंचे मौके पर, बच्चा सकुशल बरामद:*
खोजबीन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को लेकर भाग रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए घेराबंदी कर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी जितेन्द्र अहिरवार (उम्र 25 वर्ष), निवासी वैदनखेड़ी टपरिया को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 142, 96 BNS एवं धारा 7/8, 18 POCSO एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

*वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई:*
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी श्रीमती शिखा भलावी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:*
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. संजय वेदिया, निरी. मनोज दुबे, उनि सियाराम शर्मा, आर. अभिषेक शुक्ला, आर. सतीष तिवारी, आर. सुमित अवस्थी, आर. अनिल यादव, आर. टीकम यादव, आर. अरुण छारी, आर. शिवा शर्मा, आर. आकाश राणा (देहात बासौदा), प्र.आर. भूपेन्द्र चौबे (पुलिस लाईन), आर. राकेश रावत (पुलिस लाईन) की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज