आजादी के 70 साल बाद भी विकास से कोसों दूर कुरवाई का एक गांव - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 अगस्त 2025

आजादी के 70 साल बाद भी विकास से कोसों दूर कुरवाई का एक गांव

विदिशा/
कुरवाई 
अशोक वैरागी 
अशोकनगर महुआ चौराहे  से पहले कुरवाई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रोशन पिपरिया 
आज भी विकास से कोसों दूर है क्षेत्रीय नागरिकों की मानें तो तो लोग प्रभावित हैं परेशान हैं रोड की हालत बदतर है 
रोड से राम पुर चक्क से होते हुए रोशनपिपरिया तक मार्ग एक से डेढ़ किलोमीटर अभी तक 1947 से लेकर आज तक कई विधायक सरपंच जन पद रह चुके लेकिन इस गांव की कोई

समस्या का हल नहीं हुआ नेता बने और सत्ता से चले गए लेकिन आज तक इस रास्ते पर किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं ली  बच्चे इस रास्ते से निकलने को मजबूर कई बच्चे रास्ता खराब होने के कारण स्कूल से भी वंचित हैं चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों को सिर्फ घौषणाओ से मतलब है लुभावने वादे करके सिर्फ वोट लेते हैं बाकी भगवान भरोसे सबकुछ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज