राजकीय सम्मान से विदा हुए देहदानी अरविंद जैन
सिरोंज निवासी अरविन्द जैन का वीते दिवस निधन हो गया था
जिनका पार्थिव शरीर विदिशा के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में दान किया गया.
सिरोंज,
देहदान-नेत्रदान की जाग्रति के लिए सेवारत संस्था विकास पचौरी फाउण्डेशन ने अक्टूबर 2017 में
संकल्प पत्र भरवाया था जिसमें अरविन्द जैन की पत्नी शशि जैन एवं पुत्र अंशुल जैन के साथ-साथ अरविन्द्र जैन ने यह संकल्प पत्र भरा था.8 वर्ष पूर्व लिऐ गये मृत्यु उपरान्त देहदान का संकल्प पत्र भरते समय जैन परिवार के तीनों सदस्य अरविन्द जैन, शशि जैन एवं अंशुल जैन ने अपनी वसीयत में लिखा था कि मेरी मृत्यु के वाद पार्थिव शरीर को किसी भी मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जावे जिससे यह चिकित्सा विज्ञान के काम आ सके. अरविन्द जैन के लिखे वसीयत के शब्द बीते दिवस फलित हुऐ और देहदान सम्पन्न हुआ.
वीती रात अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते अरविन्द जैन का भोपाल के निजी अस्पताल में निधन हो गया था. परिवार के सदस्यों ने सामाजिक संस्था विकास पचौरी फाउण्डेशन से संपर्क करके अरविन्द जैन की देहदान प्रक्रिया स्थानीय अटल बिहारी मेडिकल कोलेज में पूरी कराई .
अरविन्द जैन के देहदान के समय मेडिकल कॉलेज के ऐनाटामी विभाग में शोक सभा एवं श्रद्धाजलि अर्पित की गई जिसमें स्थानीय विधायक मुकेश टंडन के अलावा प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. यहां अरविन्द जैन को तिरंगा समर्पित कर राजकीय सम्मान देकर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया एवं शहर विदिशा, सिरोज के अनेक नागरिकों ने श्रद्धाजलि समर्पित की एवं मोन धारण कर मोक्छ की कामना की.
विकास पचौरी फाउण्डेशन संस्था के सदस्य राजेश जैन ने बताया की संस्था अभी तक 26 पार्थिव शरीरों का दान अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में करवा चुकी है और अभी तक 1500 से अधिक व्यक्ति इस मिशन से जुडकर संकल्प ले चुके हैं। यह संकल्प प्रक्रिया निः शुल्क है सिर्फ आधार कार्ड की फोटो कापी देनी होती है। शेरपुरा विदिशा स्थित विकास पचौरी फाउण्डेशन के सेवाघर आकर कभी भी यह संकल्प लिया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें