-प्रोगेसिव पैंशनर्स एसोसिएशन तहसील कुरबाई जिला विदिशा
ने सौंपा विधायक को ९ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन:-
कुरवाई
प्रोगेसिव पैंशनर्स एसोसिएशन तहसील कुरबाई जिला विदिशा के व्दारा प्रांतीय आह्वान पर ९ सूत्रीय मांगों के समर्थन में बस स्टैंड कुरबाई पर पैंशनर्स सभा आयोजित की गई जिसे जिलाध्यक्ष
ओम प्रकाश चतुर्वेदी,पूर्व कुरवाई अध्यक्ष फरहत
जगदीश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। पश्चात रैली बस स्टैंड से विधायक
निबास बामौरारोड़ तकगई
पैंशनर्स ने भुजरिया मिलन आहूत कर स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया।
प्रस्तुत मांगों का ज्ञापन पर
सहमति व्यक्त करते हुए अपनी अनुशंसा सहित मान.मुख्यमंत्री महोदय से
मांगों का निराकरण करने का अनुरोध प्रपत्र दिया है। पैंशनर्स भवन हेतु ३ लाख
रु.विधायक निधि से देने, पुराना बी.ई.ओ.कार्यालय आबंटित कराने का कहा।
अंत में आभार अब्दुल सलीम खान व्दारा किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें