स्कूल वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस सिरोंज द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

स्कूल वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस सिरोंज द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान


*स्कूल वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस सिरोंज द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

*11 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹10,400/- का शमन शुल्क वसूल*

पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिरोंज सुश्री सोनू डाबर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सिरोंज सूबेदार रितेश वागेला द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2025 को स्कूली वाहनों पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान स्कूल वैन और ऑटो रिक्शा की गहन जांच की गई, जिसमें वाहन दस्तावेजों में अनियमितता, सुरक्षा उपकरणों की कमी तथा ओवरलोडिंग जैसे गंभीर उल्लंघन पाए गए।
*कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण:

*कुल जांचे गए वाहन: स्कूली वाहन एवं यात्री वाहन:*

👉कुल चालानी कार्रवाई: 11 वाहन
👉कुल वसूला गया शमन शुल्क: ₹10,400/-

उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर समझाइश दी गई कि वे रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट, पीयूसी आदि कागजात पूर्ण रखें, वाहन में आपातकालीन खिड़की, प्राथमिक उपचार पेटी, अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें तथा किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग, शराब सेवन, तेज गति या मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों, उनके अभिभावकों, वाहन चालकों एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके एवं जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज