आर्मी भर्ती रैली के अभ्यर्थियों हेतु ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि हेतु पत्रचार
विदिशा,
विदिशा जिले में 22 अगस्त से 2 सितंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जा रहा है। जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन किए गए है। 15 से अधिक जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।इस रैली में प्रतिदिन लगभग 700 से 800 अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
अधिकांश अभ्यर्थीगण ट्रेनों से विदिशा पहुंचने की संभावनाएं को ध्यान गत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विदिशा रेलवे स्टेशन पर निर्धारित गाड़ियों के पूर्व जारी स्टाप समयावधि में वृद्धि करने हेतु आर्मी भर्ती ऑफिसर द्वारा जारी पत्र के परिपालन में डीआरएम से पत्राचार किया गया है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि विदिशा रेलवे स्टेशन पर समय बढ़ाएं जाने से यात्रियों को उतरने में आपाधापी नहीं करनी पड़ेगी आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, भोपाल के द्वारा जारी पत्र में लेख है कि विदिशा जिले में 21अगस्त से 02 सितंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए अनुरोध है कि संलग्न सूची अनुसार संबंधित ट्रेनों के ठहराव समय में 05 मिनट की वृद्धि की जाए। इससे अभ्यर्थियों एवं अन्य यात्रियों को ट्रेन से चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अप्रिय दुर्घटना की संभावना को टाला जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें