*गंजबासौदा शहर पुलिस की त्वरित कार्रवाई – हत्या के प्रयास में फरार 06 आरोपी गिरफ्तार*
*पुलिस ने चैन वाले फर्से और डंडे किए जप्त*
थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले (अप.क्र. 443/2025 धारा 109(1), 296, 118(1), 115(2), 351(3), 324(4), 3(5) BNS) में फरार चल रहे 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरियादी हिमांशु रघुवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विवाद के दौरान आरोपियों द्वारा फर्सा और डंडों से हमला कर गंभीर चोटें पहुँचाई गईं। साथ ही वाहन तोड़फोड़ की गई। घटना पर थाना गंजबासौदा शहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा श्रीमती शिखा भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वेदिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई।
तलाशी एवं पूछताछ में आरोपियों ने आरोपियों से चैन लगे दांतेदार फर्से एवं डंडे जप्त किए गए।
👉रविंद्र रघुवंशी पिता अमरसिंह रघुवंशी (30 वर्ष) निवासी ग्राम छिपनी
👉आकाश रघुवंशी पिता जशवंत रघुवंशी (26 वर्ष) निवासी हथौड़ा
👉सिद्धांत रघुवंशी पिता लखन सिंह रघुवंशी (20 वर्ष) निवासी अंबेडकर नगर, गंजबासौदा
👉अंकित रघुवंशी पिता सुरेंद्र रघुवंशी (25 वर्ष) निवासी हथौड़ा
👉गजेन्द्र उर्फ गजराज रघुवंशी पिता रघुवीर रघुवंशी (40 वर्ष) निवासी कथरी
👉विशाल रघुवंशी पिता अरमसिंह रघुवंशी (26 वर्ष) निवासी छिपनी
निरीक्षक संजय वेदिया, उपनिरीक्षक सियाराम शर्मा, आरक्षक सरमन साहू, आर. अरुण छारी, आर. सुरजीत, आर. अनिल यादव, आर. देवेंद्र कुशवाह, आर. सतीश तिवारी एवं आर. आजाद सिंह की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें