एकीकृत हाईस्कूल गमाकर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 16 अगस्त 2025

एकीकृत हाईस्कूल गमाकर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

एकीकृत हाईस्कूल गमाकर  में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

गंजबासौदा ---
एकीकृत हाई स्कूल गमाकर में 79 वा  स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ग्राम के सरपंच श्री कमल सिंह रघुवंशी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया झंडा वंदन के पश्चात भारत माता सरस्वती जी व महापुरुषों का  पूजन  कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शाला के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 10 की छात्रों ने देश की आजादी की यात्रा पर जो नाटक प्रस्तुत किया गया उसको देखकर सबकी आंखें नम हो गई। कक्षा 8 की छात्राओं द्वारा असाक्षरता पर नाटक प्रस्तुत किया गया  । सभी ने सराहना की ।कक्षा 3 की छात्राओं ने मनमोहक डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और अन्य बच्चों ने भी राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए ।  जिसमें पहले स्थान पर पायल ग्रुप रहा दूसरे पर अंजना ग्रुप और तीसरे पर सानिया ग्रुप रहा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कमल सिंह रघुवंशी  व विशेष अतिथि उप सरपंच श्री भगत सिंह अहिरवार उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य श्री गोपाल दास पंथी द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन एल आर अहिरवार   जिलाध्यक्ष अजाक्स जिला विदिशा द्वारा किया गया कार्यक्रम में ग्राम के  भूतपूर्व सैनिक श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी व कामेडी में अपना परचम लहराने वाले श्री विपिन रघुवंशी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर ग्रामपंचायत सचिव टीकाराम प्रभाकर, बद्री प्रसाद अहिरवार, गणमान्य नागरिक श्री दिलीप सिंह रघुवंशी,जीवन सिंह रघुवंशी श्रीराम शर्मा, , केशव रघुवंशी, के पी शर्मा, लोकेन्द्रसिंह रघुवंशी, शंकरलाल कुशवाह,भूरा सिंह कुशवाह इब्राहीम खां , मोहनसिंह रघुवंशी, रोहित रघुवंशी, और स्टाफ में श्रीमती अपूर्वा भारिल्ल, श्री मती रुचि श्रीवास्तव, श्रीमती संकुनतला अवस्थी, श्रीमती अजुद्दीबाई  श्री मती ममता साध श्री मती रश्मि राजपूत , चेतन कुर्मी, यशपाल सिंह राजपूत, श्री मती कोमल रघुवंशी, प्रज्ञा नायक, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, शतीस लोधी, हीरालाल अहिरवार,जवाहर सिंह अहिरवार मोहित रघुवंशी और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मिटाई वितरण किया गया और सभी को विशेष भोजन कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज