*भोजपाल मित्र परिषद् का आह्वान 'भोपाल का नाम भोजपाल हो ' राजधानी में 14 स्थानों से संदेश यात्रा
*भोपाल:-
भोजपाल मित्र परिषद की ओर से भोपाल शहर के नाम को 'भोपाल' से बदलकर 'भोजपाल' करने की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन चंचल चौराहा बैरागढ़ से शुरू हुआ और दो पहिया वाहन और चार पहिये वाहन के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचा जिनमें राजा भोजपाल की की मूर्ति वीआईपी रोड, कर्फ्यू बाली माता मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, माता मंदिर चौराहा,चूनाभट्टी चौराहा, मनीषा मार्केट, वंदे मातरम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा ,सोनागिरी चौराहा होते हुए प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर समापन हुआ। हर स्थान पर भोपाल के जन नागरिक और गणमान्य जन ने संदेश यात्रा का स्वागत किया साथ ही हर स्थान पर पहुंच कर जन जन को संदेश देने के लिए नारे और विचारों के साथ भोपाल मित्र परिषद ने आह्वान किया।
भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम शहर की मूल पहचान और गौरव को वापस लाने की मांग कर रहे हैं,महासचिव आशीष जनक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी इस मांग पर विचार करेगी और शहर के नाम को 'भोजपाल' करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। संयोजक हरिओम जटिया ने आम जन से अपील की है की आप भी हमारे साथ जुड़कर अपना योगदान दे। वरिष्ठ सदस्य प्रेम गुरु जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब देश के कई शहरों के नाम बदल सकते है तो फिर भोपाल को भी भोजपाल करे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ राजीव जैन ने सभी भोपाल वासियों से सहयोग की अपेक्षा की है और सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को आप सभी भी जन-जन तक पहुंचाने में हमारी मदद करें जिससे हम अपने इतिहास की गरिमा को बापिस पा कर गौरवान्वित हो सके। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष ब्रह्मभट्ट, आशीष जनक, मुकेश अरगड़े,हरभजन शिवहरे, लक्ष्मी शर्मा, राम नेता, योगेंद्र मुख्यरैया, मुकेश गुप्ता, सुनील सिंह शशांक सिंह, देवेंद्र बचले, पुनीत शर्मा, मुकेश राय, चंद्रशेखर , योगेश साहू उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें