ग्यारसपुर सागर नेशनल हाईवे 146 रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम महिला की ईलाज के दोरान हुईं थीं मौत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 अगस्त 2025

ग्यारसपुर सागर नेशनल हाईवे 146 रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम महिला की ईलाज के दोरान हुईं थीं मौत

महिला की लाश रखकर हाईवे किया ग्रामीणों ने जाम 

ग्यारसपुर सागर नेशनल  हाईवे 146 रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम 

न्याय की कर रहे मांग 
कस्बा बागरोद थाना त्यौदा के अंतर्गत हाईवे किया जाम 

भारी वाहनों के पहिए थमे 
विदिशा/
ग्यारसपुर ग्राम बर्रीधामनोद तहसील ग्यारसपुर निवासी मृतक महिला क्रांति बाई पति गोपाल सिंह लोधी उम्र 42 वर्ष  कस्बा बागरोद के एक झोलाछाप क्लीनिक संचालित करने वाले व्यक्ति के पास मंगलवार को शाम के 3:00 से 4:00 के बीच अपना सर्दी जुकाम और बुखार का इलाज कराने के  पहुंची थी, परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर ने ऐसा इलाज किया कि उनको सबसे पहले उल्टी हुई उल्टी के बाद उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई । झूला छाप के द्वारा महिला को निजी वाहन  से विदिशा उपचार के लिए भेजा परंतु कार  वाला उनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यौदा छोड़ कर भाग गया अस्पताल में जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि थाने में आवेदन देने के लिए पहुंचे थे परंतु थाने में झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । जिसके चलते परिजनों ने बुधवार को सुबह 9:00 बजे से हाईवे जाम कर रखा है और न्याय की मांग कर रहे हैं । परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इलाज के दौरान ही महिला की मौत हुई है डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और कानूनी कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज