विधायक ने किया कलमकारों का संम्मान भेंट किये उपहार
गंजबासौदा,
क्षेत्रीय विधायक लीना संजय जैन द्वारा नगर के पत्रकारों का मिलन समारोह एवं सहभोज गौशाला वर्रीघाट पर रखा गया जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक,सोदान सिंह यादव, डी.पी.शर्मा का शाल श्रीफल से संम्मान विधायक लीना जैन एवं संजय जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम में विधायक स्टाफ सहित पूरा परिवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ,देवेन्द्र रघुवंशी, दिनेश झा सहित पत्रकार बंधू उपस्थित रहे मिलन समारोह उपरांत सभी पत्रकारों को उपहार भेंट किये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें