श्री राम चंद्र मिशन आश्रम गंजबासौदा पर चल रही ब्राइटर माइंड क्लासेस का समापन
गंजबासौदा,
विगत 1 माह से चल रही श्री राम चंद्र मिशन आश्रम पर ब्राइटर माइंड की क्लास
समापन समारोह में शामिल हुए शहर के लोग
शहर के 30 बच्चे ले रहे थे ब्राइटर माइंड की क्लासेस
नौलखा मंदिर रोड स्थित श्री राम चंद्र मिशन आश्रम पर चलाई जा रही थी बच्चों के मानसिक विकास के लिए ब्राइटर माइंड की क्लासेस
आज सेशन कंप्लीट होने के बाद शहर के 30 बच्चों को दिए गए सर्टिफिकेट.बच्चों के मानसिक विकास के लिए चलाई जा रही ब्राइटर माइंड की क्लासेस का आज समापन समारोह हुआ जिसमें शहर के लोगों ने सहभागिता की और बच्चों के और बच्चों द्वारा दी गई डेमो की खूब सराहना की और अपने बच्चों को भी इस प्रकार की क्लासेस में ज्वाइन कराने के लिए अनुरोध किया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आंख पर पट्टी बांधकर ब्राइटर माइंड द्वारा दिखाए गए मानसिक विकास का डेमो दिया और अपने और अपने विचार लोगों के सामने साझा किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें