विगत दिनों उत्तर प्रदेश में कुछ नेताओं द्वारा रामचरितमानस को जलाए जाने को लेकर अभिभाषक संघ द्वारा ज्ञापन सोंपा गया एवं संघ ने तीखा विरोध किया ज्ञापन में अभिभाषाक संघ द्वारा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है
श्रीरामचरितमानस संस्कृति का रामायण का हिंदू समाज का धार्मिक ग्रंथ है जिसको अपमानित किया जाना अनुचित हैउ.प्र. में समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मोर्य द्वारा सनातन ग्रंथ को जलाना हिंदू समाज को आघात पहुंचाया है अपमानित किया है जिसकी अभिभाषाक संघ कड़ी निंदा करता है एवं कार्यवाही की मांग करता है मांग करनेवाले में अध्यक्ष अखिलेश लाहोरी, सुनील भावसार,जवाहर सिंह ,एवं समस्त संघ बासोदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें