25 चिन्हित केस अनिवार्य रूप से निराकृत किए जाने के सिस्टम के विरोध में अभिभाषक काम बंद हड़ताल पर हैं। - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 मार्च 2023

25 चिन्हित केस अनिवार्य रूप से निराकृत किए जाने के सिस्टम के विरोध में अभिभाषक काम बंद हड़ताल पर हैं।

गंजबासौदा,
25  चिन्हित केस अनिवार्य रूप से निराकृत किए जाने के सिस्टम के विरोध में गंज बासौदा के सभी अभिभाषक काम बंद हड़ताल पर हैं। और यह हड़ताल 25 मार्च को भी जारी रही इस दौरान न्यायालय में अभिभाषकों के काम ना करने की वजह से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए पक्षकार इधर-उधर भटकते हुए देखे गए।
आम जन के साथ संकट यह भी है कि अभिभाषकों का काम बंद आंदोलन 25 मार्च तक चलेगा। अभिभाषक संघ के बैनर तले सभी अभिभाषकों ने अपनी-अपनी कोर्ट में काम नहीं किया पक्षकारों के लिए पेरवी ना करने की वजह से कोर्ट के अंदर भी सन्नाटा छाया रहा । अभिभाषक संघ अध्यक्ष डॉ अखिलेश लाहौरी ने बताया  कि पुराने यूनिट सिस्टम से ही न्यायालय में सुनवाई हो । डॉ अखिलेश लाहौरी ने कहा कि उच्च न्यायालय की 25 चिन्हित प्रकरणों के निराकरण की योजना का अभिभाषक संघ मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा हर स्तर पर विरोध दर्ज कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर न्यायालय के अभिभाषक 3 दिनों के लिए हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को एवं अभिभाषकों ने शनिवार को भी काम नहीं करने का ऐलान किया उक्त हड़ताल के चलते कोई काम न्यायालय में नहीं हो रहा है। ऐसे में न्यायालयों में कार्य ठप्प रहा। वहीं प्रकरणों की सुनवाई नहीं होने से पक्षकार भी परेशान होते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज