शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव निलंबित
*विदिशा।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर ऐरन के पंचायत सचिव जीतेंद्र रघुवंशी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि पंचायत सचिव के द्वारा अमृत सरोवर योजना अंतर्गत दो तालाब निर्माण हेतु राशि आहरित करने के उपरांत भी अब तक उपरोक्त कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने पर पंचायत सचिव जितेंद्र रघुवंशी को निलंबित करते हुए ग्राम पंचायत ऐरन के रोजगार सहायक सुनील राजपूत को सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में जितेंद्र रघुवंशी, सचिव ग्राम पंचायत ऐरन का मुख्यालय जनपद पंचायत ग्यारसपुर रहेगा तथा उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
वही ग्राम पंचायत पांझ के पंचायत सचिव तोरण सिंह दांगी को भी निलंबित करने का आदेश जारी किया है, रोजगार सहायक ज्ञानी सिंह कुशवाह को सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव तोरण सिंह दांगी का मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा रहेगा तथा उन्हें निर्मल काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें