सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
विदिशा,
लटेरी तहसील के ग्राम खेर खेड़ी गत दिवस बोरवेल में गिरे बालक को बचाने के कार्य मैं सहयोग प्रदान करने पर शुक्रवार के दिन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप के हिमांशु यादव और एकांत जैन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गत दिवस 7 वर्षीय लोकेश अहिरवार ग्राम खेर खेड़ी के खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था। सूचना के बाद पूरा प्रशासन उस बालक को बचाने के लिए कार्य में लग गया था। इसी बीच अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप के पास मदद के लिए मौके पर आने का संदेश आया था। सूचना के बाद अनिल दाऊ फाउंडेशन ग्रुप के हिमांशु यादव और एकांत जैन भी मौके पर पहुंच गए। इस कार्य के लिए दोनों को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अपने ऑफिस बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और सम्मान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें