बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन बोरबेल मालिक को भेजा जेल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 मार्च 2023

बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन बोरबेल मालिक को भेजा जेल

बोरवेल खुला छोड़ने वालों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई
विदिशा,
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  उमाशंकर भार्गव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही संपादित करते हुए लटेरी एसडीएम के द्वारा दो आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

आनंदपुर थाना प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी तदानुसार
थाना आनंदपुर के ग्राम खेर खेड़ी सहीद नगर पठार पर घटना स्थल भूमि कब्जेदार रमको बाई अहिरवार पत्नी राधेलाल निवासी आनंदपुर एवम नीरज अहिरवार पिता राधेलाल अहिरवार निवासी आनंदपुर द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षा पूर्ण तरीके से बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़ा 

एवं उक्त खेत पर कोली पर कोलीदार रामस्वरूप शर्मा पिता बाबूलाल निवासी आनंदपुर को दिया जिसे रामस्वरूप  शर्मा द्वारा पुनः कोलिदार रघुवीर अहिरवार पिता बल्ला अहिरवार निवासी आनंदपुर को खेत बटिया से दिया 

जो उक्त दोनों बटियादारो द्वारा भी खुले बोरबेल के गड्ढे के प्रति उपेक्षा पूर्ण लापरवाही बरती गई जिससे बालक लोकेश अहिरवार पुत्र दिनेश अहिरवार निवासी खेरखेडी पठार आनंदपुर गड्ढे में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई ।

आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 304a 34 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है 
आरोपी नीरज अहिरवार एवं आरोपी रघुवीर अहिरवार को दिनांक 15 मार्च 2023 को सीआरपीसी की धारा 151 के अंतर्गत एसडीएम महोदय लटेरी के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है ।
श्रीमान जी को सादर सूचनार्थ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज