खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कार्रवाई
सिंघाड़ा आटा के सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए
विदिशा,
गंजबासौदा नगर में खादय विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच कर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से फलाहरी सिंघाड़ा आटा खाकर बीमार होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर सिंघाड़ा आटा की बिक्री करने वाली विभिन्न दुकानों पर दल के द्वारा निरीक्षण किया गया है। गौशाला मार्ग स्थित थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर फलाहरी सिंघाड़े आटे की जांच हेतु नमूना लिया गया है। प्राप्त सैंपल की जांच हेतु राजघाट प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्संदीप वर्मा एवं किरण मुक्ता श्रीवास्तव द्वारा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें