दिब्यांगों का सहारा बनेगी ट्रायसाइकिल नगरपालिका अध्यक्ष ने दिव्यांगों को बांटी बैटरी चलित ट्रायसाइकिल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

दिब्यांगों का सहारा बनेगी ट्रायसाइकिल नगरपालिका अध्यक्ष ने दिव्यांगों को बांटी बैटरी चलित ट्रायसाइकिल

नपा अध्यक्ष ने दिव्यांगों को बांटी बैटरी चलित ट्रायसाइकिल
गंजबासौदा
नगर पालिका परिषद द्वारा एक सादे समारोह के दौरान बैटरी चलित मोटोराजइज्ड ट्रायसाइकिल का वितरण चयनित दिव्यांगों को किया गया। यह ट्रायसाइकिल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजनान्तर्गत शासन से दिव्यांगों को प्रदाय की गयी हैं। चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने विधिवत हार-फूल-माला एवं मिठाई वितरित कर स्वागत किया। जिन चयनित हितग्राहियों को यह ट्राई साइकिल मिली है उनमें उमराव सिंह लोधी वार्ड 8, श्री राजकुमार मालवीय वार्ड क्र. 8 श्री लालाराम बंशकार वार्ड 20, श्री कंछेदीलाल अहिरवार वार्ड 10, श्री राजाराम अहिरवार वार्ड 04, श्री ओमप्रकाश शर्मा वार्ड 14, श्री अनिल कुमार पाठक वार्ड 4 लाभान्वित हुये। इस अवसर पर दिव्यांगों का हौसला अवजाई करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सहित नपाकर्मी और पार्षदों ने पाराशरी नदी तक एक रैली भी निकाली। जिसका समापन वापस नगर पालिका परिषद में किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव एवं संबंधित वार्ड पार्षद श्री जगदीश व्यास, श्रीमती नीलू मणी अहिरवार, श्रीमती विजेता राजू ठाकुर, श्री मनोज अहिरवार, श्रीमती संतोषी जितेन्द्र मैना, श्री मूलचंद अहिरवार वार्ड 20 के साथ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी श्री मेहमूद हसन रा.नि. श्री विपिन स्वामी सिटी मेनेजर, श्री जितेन्द्र अरोरा मुख्य लिपिक, सुश्री मोनिका भार्गव समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, श्री राजेश कुमार चौरसिया सहा वर्ग 3, श्री उमाशंकर शर्मा, रमाकान्त श्रीवास्तव सहित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज