मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओलावृष्टि से क्षति फसलों का जायजा लेंगे
विदिशा,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 21 मार्च को विदिशा आकर ओलावृष्टि से क्षति हुई फसलों का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः 8.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः नौ बजे विदिशा एसएटीआई हेलीपेड पर आगमन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार द्वारा प्रातः 9.05 बजे एसएटीआई से रवाना होकर गुलाबगंज तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित ग्राम घुरदा, चाठौली, पटवारीखेडी में पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्वान्ह 11.25 बजे एसएटीआई के हेलीपेड पर आगमन और पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर से सागर जिले के बीना के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें