बेहतर समाज के लिए कलाओं का विकास होना जरूरी: गोविंद नामदेव
सागर
23 मार्च. सिने अभिनेता गोविंद नामदेव ने कहा कि बेहतर समाज के लिए कलाओं का विकास होना आवश्यक है। श्री नामदेव सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नईदिल्ली के सहयोग से सागर मे आयोजित रंग कार्यशाला मे पहुंचे श्री नामदेव ने कहा कि कला ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवार सकती है। प्राय: देखने मे आता है कि कला से जुड़ा व्यक्ति समाज के बारे मे अधिक सोचते हैं और बेहतर बनाने की बात करते हैं। कला संस्कृति का थियेटर संगम है, जो कि जोड़ने का काम करता है. उन्होने कहा कि रंग मंच में मेहनत और अभ्यास की जरूरत होती है। रंग कार्यशाला के माध्यम से बच्चे आगे जाकर बॉलीवुड में बुंदेलखंड का नाम रोशन करेगें. कलाओं का विस्तार होना चाहिए। कला का और कलाकारों का महत्व सरकार को समझना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें