गलत जांच रिपोर्ट देने पर भोपाल की अर्चना पैथोलॉजी बंद करने के आदेश - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

गलत जांच रिपोर्ट देने पर भोपाल की अर्चना पैथोलॉजी बंद करने के आदेश

भोपाल
मरीज को गलत जाँच रिपोर्ट सोपने पर लेब को बंद करने की कार्रवाई 
गलत जांच रिपोर्ट देने पर भोपाल की अर्चना पैथोलॉजी बंद करने के आदेश
  भोपाल 
भोपाल स्थित अर्चना पैथोलॉजी द्वारा गलत जांच रिपोर्ट देने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने पैथोलॉजी को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं । 

 मरीज  चन्द्र प्रकाश जैन को गलत जांच रिपोर्ट देने की शिकायत पर अर्चना पैथोलॉजी लैब एक्सरे एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर प्लाट नं. 22. पुराना एम.एल.ए. क्वार्टस के पास, दशहरा मैदान रोड, प्रियदर्शनी मार्केट के पीछे, नार्थ टी.टी. नगर भोपाल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं उल्लेखनीय है कि भोपाल मे अधिकतर लेबो पर जांच रिपोर्ट मे गोलमाल की खबरे आई हे ऐसा ही एक माक्षला ऐम्स के पास पेथोलोजी पर हुआ था जांच रिपोर्ट के पूरे पेसे लेने के बाद भी 3 मे से दो रिपोर्ट सही की एक मंहगी रिपोर्ट ही गोलमाल कर दी ऐम्स डां की फटकार के बाद दूसरी रिपोर्ट दी गई मरीज की जिंदगी से खुलेआम खिलबाड़ कृ रहे लेब संचालक आखिर क्यों नहीं टी जाती ईनकी जांच शक के दायरे में 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज