फिर से जोर पकड़ने लगी जिले की मांग ,जिला बनाओ अभियान समिति ने शुरू किया मुरादपुर धाम से जन जागरण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

फिर से जोर पकड़ने लगी जिले की मांग ,जिला बनाओ अभियान समिति ने शुरू किया मुरादपुर धाम से जन जागरण

*जिला बनाओ अभियान समिति ने शुरू किया मुरादपुर धाम से जन जागरण     विधानसभा चुनाव में जनता वेरोजगारों का मुख्य मुद्दा होगा जिला बनाना ..?                           
गंज बासौदा -
 जिला बनाने के लिए 20 वर्षों से संघर्षरत जिला बनाओ अभियान समिति प्रमुख शैलेन्द्र सक्सेना एवं मित्र मंडल ने आज श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव से जिला बनाओ अभियान अंतर्गत पुनः जन जागरण के माध्यम से जनता को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसका श्री गणेश आज समीपस्थ प्राचीनतम ऐतिहासिक
( पुराने फोोटो)सिद्ध श्री हनुमान मंदिर मुरादपुर धाम से शुरू किया गया ।  आपको बता दें कि गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए पूर्व में  भी गंज बासौदा से मुरादपुर धाम की पदयात्रा  की गई थी जिसमें समिति सदस्यों  तथा आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की थी ।पूरे क्षेत्र में अभी तक लगभग 18 गैर राजनैतिक पद यात्राएं की जा चुकी हैं ।जिला बनाने  के पक्ष में 40,000 से अधिक हस्ताक्षर कपड़े के विशाल बैनर पर करवाए गए थे ।हस्ताक्षर अभियान के अलावा पोस्टकार्ड लेखन , काव्य गोष्ठियां, धरना, प्रदर्शन,एक माह से अधिक समय तक भूख हड़ताल, 13 दिनों तक आमरण अनशन जैसे कार्यक्रम भी पूर्व के वर्षों में  किए जा चुके हैं । आपको बता दें कि गंजबासौदा क्षेत्र पत्थर एवं वन क्षेत्र है जो अपने परिवेश में अत्याधिक समृद्धि लिए हुए हैं ।   गंज बासौदा से कई जिलों से अधिक राजस्व सरकार को प्राप्त होता है।यहां विकास की शत-प्रतिशत संभावनाएं हैं दूसरे विदिशा जिला तहसीलों की अधिकता के कारण ओवरलोड हो चुका है प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी जागरूक नागरिक गंजबासौदा को जिला बनाने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस कर रहे हैं ।पूर्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा गंजबासौदा को जिला बनाने का विषय भी वचन पत्र में   प्राथमिकता से शामिल किया गया था लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश सरकार इस दिशा में सक्रिय नहीं हुई है जबकि पूर्व में विधानसभा में भी बासौदा को जिला बनाने का मुद्दा  पूर्व विधायक निशंक जैन उठा चुके हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहन भावसार  जो भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे उन्होंने  भी गंजबासौदा को जिला बनाने का प्रस्ताव उनके कार्यकाल में नगर पालिका की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया था । जिला बनाओ समिति प्रमुख ने  बताया कि  अब वे जन सहयोग से जन जागरण करेंगे तथा आम जनता को बताएंगे कि गंजबासौदा को जिला बनने से आम नागरिकों को क्या लाभ हासिल होगा उन्होंने उम्मीद जताई कि समय रहते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गंजबासौदा को जिला अवश्य बनाएंगे । आपको बता दें कि गंज बासौदा पूर्व से ही नवीन प्रस्तावित 28 जिलों की सूची में शामिल है ।यदि चुनाव से पूर्व जिला बनता है उसका लाभ सत्ताधारी दल को अवश्य प्राप्त होगा तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मान में वृद्धि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज