मां पीतांबरा की शोभायात्रा भी निकाली गई । जगह जगह हुआ पूजन एवं स्वागत ।
गंजबासौदा ( दीपांशु नामदेव )
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर विप्र समाज एवं संपूर्ण समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा में सहभागिता की गई गंजबासौदा धर्म मय हो गया ।भगवान नारायण के मुख्य 10 अवतारों सहित जगत जननी मां पीतांबरा, बगलामुखी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।मुख्य मार्गो से
समारोह सिरोंज चौराहे से प्रारंभ होकर संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए नोलखी मंदिर में समापन हुआ ।चल समारोह के दौरान सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया ।पूरे कार्यक्रम में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र माता पीतांबरा जगत जननी बगलामुखी की भव्य शोभायात्रा थी जो प्रथम बार निकाली गई। माताएं पीतांबर वस्त्र धारण करके चल रही थी ।दुलदुल घोड़ी तथा अखाड़े के करतब भी दिखाए गए ।धार्मिक गीतों पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे ।चल समारोह में भगवान विष्णु के 10 अवतार झांकी भी निकाली गई।शोभा यात्रा के अंतिम रथ में यज्ञ आचार्य द्वारा आहुति दी जा रही थी इस दौरान जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्यों ने स्वागत वंदन किया तो यज्ञ आचार्य ने गंजबासौदा को जिला बनाने का आशीर्वाद दिया तथा जिला बनाने के लिए जगज्जननी मां पीतांबरा से एवं भगवान परशुराम से प्रार्थना करते हुए यज्ञ में आहुतियां दीं ।भव्य शोभायात्रा का सभी राजनीतिक दलों द्वारा वर्तमान विधायक लीना जैन पूर्व विधायक अजय सिंह रघुवंशी हरि सिंह रघुवंशी, निशंक जैन पूर्व मंत्री वीर सिंह रघुवंशी पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव,वर्तमान जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेंद्र सिंह रघुवंशी सभी ने खुले हृदय से श्रद्धा पूर्वक स्वागत वंदन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें