हरीश भावसार,( विशेष पर्यटन)
गंज बासौदा
गंज बासौदा से केवल 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित उदयपुर मंदिर पर्यटन विकास को तरस रहा है अब आम जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि यदि उज्जैन महाकाल कोरिडोर बनाया जा सकता है तो उदयपुर क्षेत्र तो आपका ही गृह क्षेत्र है यहां पर आम जनता के लिए उदयपुर कोरिडोर क्यों नहीं बनाया जा सकता ?
क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्राचीनतम ऐतिहासिक विरासत की गौरवशाली स्थिति को अक्षुण्ण,अखंड बनाए रखने के लिए यहां पर भी आम जन के लिये कोरिडोर बनाया जाना अति आवश्यक है जिससे यहां पर समूचे क्षेत्र तथा पर्यटन का विकास हो सके तथा देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां पर आकर भगवान भोलेनाथ का श्री दर्शन का तथा उदेश्वर कोरिडोर का भ्रमण कर लाभ ले सकें। गंजबासौदा को जिला बनाओ अभियान समिति प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है तथा आगामी दिनों में उनके गंज बासौदा आगमन पर क्षेत्र की जनता की तरफ से एक विशेष मांग पत्र उदयेश्वर मंदिर को कोरिडोर बनाने के लिए उन्हें सौंपा जाएगा।
नीलकंठेश्वर मंदिर बसोदा जिला विदिशा
श्रेणी ऐतिहासिक
विदिशा जिले में उदयपुर आज एक छोटा लेकिन बड़ा ऐतिहासिक स्थान है। यह नीलकंठेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। परमारा राजा उदयादित्य द्वारा निर्मित एक मंदिर। वह महान राजा भोज (1010-1050 ई।) का पुत्र था।मध्य भारत में, सटीक रूप से दिनांकित मंदिरों को देखना मुश्किल है। लेकिन उदयेश्वर मंदिर कुछ में से एक है, जिसकी सटीक तिथि है। मंदिर पर उत्कीर्ण दो शिलालेखों में 1059 से 1080 के बीच परमारा राजा उदयादित्य के दौरान मंदिर के निर्माण का रिकॉर्ड है।
फोटो गैलरी
नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार1नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार3नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार
नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार1नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार3नीलकंठेश्वर मंदिर चित्र प्रकार2
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
विदिशा मध्य प्रदेश के मध्य में स्थित है और यह राजधानी भोपाल के बहुत पास है, विदिशा सड़क और रेल संपर्क से दोनों ओर से जाने योग्य है। भोपाल (65 किलोमीटर) निकटतम हवाई अड्डा है, जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और उदयपुर से जुड़ा हुआ है। टैक्सी-सवारी में विदिशा से भोपाल पहुंचने में लगभग 1-2 घंटे लगते हैं।
ट्रेन द्वारा
विदिशा रेलवे स्टेशन मुख्य रेलवे ट्रैक दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हैदराबाद पर स्थित है। अप और डाउन ट्रेन विदिशा से गुजरती है । उदयपुर मंदिर बसोदा ब्लाक के ग्राम उदयपुर मै स्थित है I बसोदा ब्लाक रेल मार्ग पर है और बसोदा से उडिया पुर की दूरी २५ किलो मीटर हैI
सड़क के द्वारा
भोपाल-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -146 सांची-विदिशा-सागर से गुजरता है I विदिशा से भोपाल की दूरी 60 किलो मीटर है I राज्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें