*ग्राम सुजवाह,में सफल रेस्क्यू अभियान
विदिशा ,
तहसील ग्यारसपुर के ग्राम सुजवाह में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई, जिससे गांव में लगभग 30–35 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ तत्काल ग्यारसपुर से होमगार्ड दल एवं मुख्यालय से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन के नेतृत्व में एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना की गई।
प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे और एसडीईआरएफ टीम द्वारा कड़ी मेहनत और सतर्कता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कुल 37 महिला, पुरुष एवं बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अभियान में समयबद्ध कार्यवाही, संसाधनों का प्रभावी उपयोग एवं टीम समन्वय के चलते किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड टीम में सौरभ, देवेंद्र, माधव,अभिषेक, रामबाबू,श्यामलाल,हीरालाल,तुलसी,
संतोष मिश्रा, गजराज सिंह शामिल रहे।
*स्टेट कमांड सेंटर*
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने आमजनों से अपील की है कि भारी वर्षा एवं जलभराव की स्थिति में सतर्क रहें, किसी भी आपात स्थिति में स्टेट कमांड सेंटर को 1070 या 1079 पर तत्काल सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें