*अस्सी हजार लोगों को नहीं मिली सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एक माह सेे इंतजार आयोग का संज्ञान
भोपाल,
*मध्यप्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत करीब 80 हजार लोगों को बीते दो माह से राशि नहीं मिल पाई है। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को हर माह पेंशन के रूप में 600 रूपये मिलते हैं। यह राशि पाने के लिये लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। यह मामला सिर्फ बजट की मंजूरी न होने के चलते अटका हुआ है। करीब एक माह में करीब पांच करोड़ रूपये दिये जाते हैं। निराश्रितों को शासन की योजना के तहत हर माह छह सौ रूपये दिये जाते हैं। इनमें बुजुर्गो से लेकर दिव्यांग शामिल हैं और राजधानी में इनकी संख्या करीब अस्सी हजार है। मार्च माह की राशि अप्रैल में मिलना थी, लेकिन अब तक यह राशि नहीं मिली है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *प्रमुख सचिव, मप्र शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा आयुक्त/संचालक, संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें