अनुपस्थितों मिले कर्मचारियों को किया सीईओ.ने निलंबित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 मई 2023

अनुपस्थितों मिले कर्मचारियों को किया सीईओ.ने निलंबित

अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही

विदिशा

   मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का क्रियान्वयन जिले में दस मई से शुरू हुआ है अभियान के पहले दिन जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर क्रियान्वयन का जायजा लिया है भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियोंकर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई हैं इसके लिए भ्रमण अवधि में बकायदा पंचनामा पंजीबद्ध किया गया है।

            जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने ब

ताया कि ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मानोरा में दस मई को भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का बैनर लगाया नहीं पाया गया साथ ही प्राथमिक शिक्षक व क्लस्टर नोडल अधिकारी मुकेश सेन, शिक्षक मनीष शर्माआरएईओ सुश्री निशी जैनपटवारी रामचरण मीना एवं सहयोगी कोटवार रामदयाल और रतनलाल तथा ग्राम पंचायत सियासी में शिक्षक अमर सिंह अनुपस्थित पाए जाने पर इन सबके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज