जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 5 मई 2023

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

गंजबासौदा 
जनपद पंचायत बासौदा में गुरूवार को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत बासौदा द्वारा की गई। बैठक में 15वां वित्त योजना (जनपद स्तर) अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की कार्य योजना के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव जनपद सदस्यों से लिए गए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अर्चना कुमारी (आईएएस) एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद गुर्जर सहित सभी जनपद सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में रखे गए सभी प्रस्तावों को 15वां वित्त योजना में जोड़ने हेतु सहमति दी गई। बैठक में जनपद अध्यक्ष महोदय श्रीमती नीतू रघुवंशी द्वारा उपस्थित सभी जनपद सदस्यों को कार्य योजना में ऐसे कार्यों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जिससे ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक इसका लाभ प्रदान किया जाए। वहीं बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा मौजूद सभी सदस्यों को कार्य योजना से संबंधित शासन के निर्देशांे के बारे में जानकारी से अवगत कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज