ब्रीफिंग के मुख्य बिंदु
👉🏼 मध्य प्रदेश में आज समाज का हर वर्ग परेशान है
👉🏼 प्रदेश को हड़ताल प्रदेश बनाकर रख दिया है संविदा कर्मचारी हड़ताल पर डॉक्टर हड़ताल पर वकील हड़ताल पर
यह प्रदेश की तस्वीर है जो किसी से छुपी हुई नहीं है।
👉🏼 बचे हुए 5 महीनों के कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान ने घोषणाओं की बारिश शुरू कर दी है, जेब में नारियल लेकर साथ चलते हैं परंतु आज का मतदाता सजग और जागरूक है सब समझ रहा है
👉🏼 प्रदेश की 8 करोड़ जनसंख्या में से आज लगभग एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है हमारे दमोह जिले में रोजगार के कोई अवसर नहीं बचे हैं, हजारों की संख्या में लोग पलायन करने पर विवश हैं
👉🏼 यूपीए सरकार द्वारा दिया गया *बुंदेलखंड पैकेज 8000 करोड़ रुपए* भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और बुंदेलखंड की स्थिति जस की तस बनी रही।
👉🏼 सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था समाज में नफरत या विवाद पैदा करते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए यह किसी व्यक्ति या संस्था को टारगेट करने का विषय नहीं है। यह हमारी सामाजिक एकता का विषय है।
👉🏼 समाज में नफरत और विवाद पैदा करने वाले संगठनों और मेरे आराध्य देव भगवान हनुमान जी में कोई संबंध नहीं है।
👉🏼 शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं कहते थे कि हम शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे उल्टा आज प्रदेश में शराब की दुकानें दोगुनी कर दी है, घर-घर शराब पहुंच रही है इस कारण प्रदेश की मां बहनों पर अत्याचार के मामले देश में सबसे ज्यादा है।
👉🏼 हमने ही किसानों को फसल का सही मूल्य दिलवाया खाद बीज के लिए किसान को भटकना नहीं पड़ा दमोह जिले में हमने किसानों का 53000 किसानों कर्जा माफ किया।
👉🏼 किसानों के लिए "बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ" का नारा हमने दिया था उस पर आगे भी अमल करेंगे
👉🏼 मैं निराधार बातें करना पसंद नहीं करता। यह सत्य है कि प्रदेश पर आज 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है परंतु हमने रूपरेखा तैयार कर रखी है *माताओं बहनों को ₹500 में सिलेंडर और 15 सो रुपए प्रतिमाह* देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें