पिता की पुण्य स्मृति में लगवाया वाटर कूलर अरोरा परिवार ने - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 8 मई 2023

पिता की पुण्य स्मृति में लगवाया वाटर कूलर अरोरा परिवार ने

 गंजबासौदा,
पिता की पुण्य स्मृति में लगवाया वाटर कूलर   वार्ड नंबर 20 राजेंद्र नगर चौराहा पर श्रीमती रिचा अमित अरोरा द्वारा राहगीरों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था अपने स्वर्गीय पिता दिनेश अरोरा की पुण्य स्मृति में लगवाया इस अवसर पर के रूप में पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत कुमार शर्मा सत्य प्रकाश सेन राजेश माहेश्वरी पंडित अरविंद अवस्थी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुनील बाबू पिंगलये द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त अमित अरोरा द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने कहा कि श्रीमती रिचा अमित अरोरा का कार्य बहुत ही सराहनीय भीषण गर्मी में लोगों के लिए ठंडे जल का प्रबंध बहुत ही सराहनीय कार्य है इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश सेन एवं समाजसेवी सुनील बाबू पिंगली ने बताया कि वार्ड नंबर 20 स्थित चौराहे पर ग्रामीण लोगों का ट्रैक्टर ट्राली एवं बसों से निकलना होता है श्रीमती रिचा अमित अरोरा द्वारा वाटर कूलर अपने पिता की पुण्य स्मरण में लगवाने से लोगों को ठंडे जल की व्यवस्था होगी यह सच्चा सामाजिक एवं धार्मिक कार्य है इस कार्यक्रम में जोगिंदर अरोरा रविंद्र अरोरा कमल सिंह नरवरिया राजकुमार सैनी दीपक तिवारी वीडि शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज