लाडली लक्ष्मी दिवस व उत्सव का आयोजन
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लाड़ली सम्मानित हुई
विदिशा,
विदिशा जिले में आज मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी दिवस एवं उत्सव का आयोजन किया गया था। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला व प्रदेश स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो को संपादित कर ख्याति हासिल करने वाली लाडली लक्ष्मी को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी जिले में देखा सुना गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बेटियों और महिलाओं के लिए ऐसी अनेक योजनाएं संचालित कराई है जो सभी वर्गों की लिए वरदान साबित हो रही हैं उन्होंने लाडली लक्ष्मी बेटियों से कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ें और विदिशा का नाम रोशन करें।
विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि अब बेटियों के प्रति हर क्षेत्र में सोच बदल रही है बेटियां खूब तरक्की करें यहीं ध्येय सरकार का है।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बेटियों को समाज में वरदान का दर्जा दिलाया है। मध्यप्रदेश में बेटियों और महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं चलाई है जिसकी ख्याति विश्व में हो रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां अब अपने आपको किसी भी क्षेत्र में कमजोर ना समझें। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल ने सामाजिक सरोकार क्षेत्र में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढावा दिया है। प्रदेश में ऐसी योजनाएं चलाई है जिनका सानी विश्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहनो के लिए नई योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन हो रहा है अब तक पात्रताधारी बहनो के द्वारा आवेदन दाखिल किए जा चुके है यह योजना भी प्रदेश में महिलाओं की ख्याति को बढाने में कारगर साबित हो रही है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढावा दिया है वहीं प्रदेश में लिंगानुपात के अंतर को कम करने में अग्रणी है उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में 81 हजार 176 लाडली लक्ष्मी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को दी जा रही सुविधाएं, शिक्षा को बढावा देने, स्वास्थ्य के प्रति सहित अन्य रोजगार क्षेत्रों में पिछडे ना इसके लिए संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना पार्ट दो के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनेक बेटियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय भक्ति गीतो की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई वहीं आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के द्वारा भी आयोजन के उद्धेश्यों पर विचार व्यक्त किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें