हवन के साथ हुई सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण की पूर्णाहुति - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 31 जुलाई 2023

हवन के साथ हुई सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण की पूर्णाहुति

हवन के साथ हुई सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण की पूर्णाहुति
*दिव्य और भव्य आयोजन में शिव भक्ति ने भक्तों में जगाई राष्ट्र आराधना
अंतिम दिवस भारत के नक्शे में भक्तों ने कराए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 
*गंजबासौदा
हरीश  भावसार नौ दिन तक स्थानीय मानस भवन में चले अनूठे, भव्य और दिव्य आयोजन के दौरान शिव भक्तों ने ना केवल तन्मय होकर धर्म के प्रति भक्ति भाव का परिचय दिया बल्कि उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव भी देखने मिला। किसी भक्त ने रुद्री निर्माण के दौरान राष्ट्रध्वज बनाकर उसके बीच में शिवलिंग को स्थापित किया तो किन्हीं भक्तों ने अंतिम दिन सुंदर और मनमोहक छोटी-छोटी दूरियों रूद्रियों से भारत का नक्शा बनाकर उसमें 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन करा दिए। रविवार को सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग के अभिषेक पूजन और हवन के साथ महा आयोजन की पूर्ण आहुति हुई। अंतिम दिन सुबह 6 बजे से ही पार्थिव शिवलिंग बनाने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का आंकड़ा शनिवार को ही पूर्ण हो गया था। पूर्णाहुति के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी संपन्न हुआ जिसमें संतों सहित हजारों भक्तों ने भोले बाबा की महा प्रसादी ग्रहण की देर रात तक चलती रही।
मालूम हो कि 22 जुलाई से 30 जुलाई तक स्थानीय मानस भवन में मूड़रीधाम के महंत 108 परशुरामदास महाराज द्वारा 2017 के बाद इस साल दूसरी बार भव्य आयोजन किया गया था। 19 साल बाद अधिक मास में पड़े सावन के इस दुर्लभ संयोग में शामिल होने के लिए मानस भवन में शहर और ग्रामीण क्षेत्र का ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो आयोजन में शामिल होकर शिव भक्ति में ना डूबा रहा हो। 9 दिन तक चले इस आयोजन में पूरा शहर शिवमय बना रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर में महाकाल की भव्य सवारी के साथ निकली कलश यात्रा ने अलग छंटा बिखेरी। विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों से आए साधु,संत महामंडलेश्वरों ने कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज