कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरिंदर पांधे के नेतृत्व
में ट्रांसपोर्टर्स ने की श्री कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के नेतृत्व में प्रदेश के 40 जिलों से आए ट्रांसपोर्टर्स ने उनके निवास श्यामला हिल्स पर मुलाकात कर अपने व्यवसाय में आ रही समस्याओं को उनके सामने रखा। श्री कमलनाथ ने ट्रांसपोर्टर्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में भारी पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की पहल होगी।
श्री पांधे ने कमलनाथ जी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि वर्तमान में मप्र में परिवहन चौकियों और फ्लाइंग दस्ते व नैशनल हाईवे पर स्थित थानों के माध्यम से सरेआम अवैध वसूली ट्रक मालिकों से की जा रही, जिसकी हर स्तर पर शिकायत के बाद भी वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा रोकथाम के कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है, बल्कि उन्हें और प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में भारी परेशानी और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
श्री पांधे ने बताया कि श्री कमलनाथ जी से मुलाकात हेतु जबलपुर, नरिंदर सिंह पांधे, देवी सिंह पटेल, रवि कोस्टा, बलराज सिंह इंदौर से सुशील शालूके, भोपाल से संतोष संताली ग्वालियर से राजीव मोदी उज्जैन अश्विन, देवास राजेन्द्र बेदी, सागर अमित यादव, रीवा से रजनीश पांडे, सतना मनमोहन कुशवाहा, सीधी से प्रदीप परिहार, सिंगरोली से राजेश सिंह, विदिशा से मनोज यादव,अनिल पाठक आगर से अफरोज खान, कटनी विनय पांडे, इटारसी से सुरेंद्र भाटिया, बुरहानपुर शफीक खान, शाजापुर, खरगोन से महेश सोडानी, बालाघाट से पुरन सिंह भाटिया, सिवनी एजाज अहमद, छिंदवाड़ा मनीष, नरसिंहपुर मनवीर सिंह, रतलाम कमलेश मोदी, टीकमगढ से रज्जाक खान, छत्तरपुर से रईस खान, मुरैना प्रमोद शर्मा, होशंगाबाद, रायसेन राजेंद्र सिंह, सिहोर जसवीर सिंह, बेतुल सैयद अली, धार,नीमच, आदि जिलों से ट्रांसपोर्टर्स भोपाल पहुँचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें