नालों पर रोक के बाबजूद भी पर्दे की आड़ में निर्माण चालू मुख्यमंत्री जी की नहीं सुनता प्रशासन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 अगस्त 2023

नालों पर रोक के बाबजूद भी पर्दे की आड़ में निर्माण चालू मुख्यमंत्री जी की नहीं सुनता प्रशासन

 गंजबासौदा,

नगर में  पर्दे  की आड़ में  जारी है अबोध निर्माण वैसे तो नगर में चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण है बड़े बड़े अबोध अतिक्रमण कर किराये पर चलते हैं जिनको हटाने में प्रशासन अक्षम साबित होता नजर आ रहा है प्रदेश के मुखिया राजधानी से चिल्ला चिल्ला के कहते हैं हूं


एस डी एम बासोदा:-

 

नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कहा-


    .....


माफियाओं को जमीन में गाड़ देंगे,असर उल्टा होता है प्रशासन में बैठे लोग समझते हैं जमीन गारंटी से दे दो ,ओर चल भी यही रहा है चौराहे पर अगर कोई ईंट लगा दे तो प्रशासन वो भी नहीं हटा सकता

नयाबसस्टेंड, जयस्तंभ चौक त्योंदा रोड एस जी एस कालेज गवर्मेंट स्कूल सब अतिक्रमण की चपेट में हैं मामा की कोई नहीं सुन रहा सभी जगह नालों पर पक्का अतिक्रमण खुलेआम चल रहा है सी एम् ओ एस डी एम की मानें तो कार्रवाई होगी मगर कब ,

उनका कहना है 


एसडीएम

 विजय राय का कहना है 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी कल बाकी पूरा नक्शा पूरा खसरा के तहत नपती होगी और अगर पूरा गलत पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज