विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया
विदिशा,
भारत स्काउट गाइड जिला संघ विदिशा के द्वारा आज विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। स्काउट गाइड्स की पदाधिकारी रैली के रूप में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से भेंट करने पहुंचे जहां कलेक्टर श्री भार्गव एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी को जिला संगठक श्रीमती अनीता सोनेवा ने स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्र छात्राओं को अच्छा कार्य करने एवं पढ़ाई में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के स्काउट गाइड एवं एमएलबी की गाइडस् उत्कृष्ट विद्यालय में एकत्रित हुए जहां पदाधिकारी श्री अतुल शाह, श्री अरविंद श्रीवास्तव, श्री सुरेश शर्मा, श्री मनमोहन शर्मा एवं भूतपूर्व सैनिक श्री मुकेश खन्ना को जिला सचिव हरिहर चतुर्वेदी के द्वारा स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री शरद श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा शर्मा एवं श्रीमती प्रेमलता सेन भी उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें