दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही
विदिशा ,
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को लटेरी में घटित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर अविलम्ब लटेरी रवाना हुए। इससे पहले स्थानीय एसडीएम व पुलिस के द्वारा स्थिति पर नियंत्रण रखा गया था।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सम्पूर्ण घटना के संबंध में बताया कि लटेरी तहसील के ग्राम वानरसेना मेें वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर के दो पक्षो में जिसमंे यादव समुदाय एवं भील आदिवासी समुदाय के लोगो में विवाद हो गया। वन विभाग की इस जमीन पर दो दिन पूर्व आदिवासी समुदाय रायपुरा के द्वारा साफ सफाई कर टेªक्टर चलाकर वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया। मौके पर एक झोपडी बना दी गई थी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि इस झोपडी को आठ एवं नौ अगस्त की रात्रि में यादव समुदाय द्वारा गिराने का आरोप भील समुदाय के द्वारा लगाया गया था। भील समुदाय के लोगो द्वारा ग्राम वानरसेना में जाकर यादव समुदाय के साथ विवाद की स्थिति निर्मित की गई। इस घटना को लेकर यादव समुदाय के लोग लगभग दो ट्रालियो में बैठकर पुलिस थाना लटेरी के लिए रवाना हुए। रायपुर ग्राम के भील आदिवासी समुदाय को यह जानकारी मिलने पर आदिवासी समुदाय भी सामूहिक रूप से लटेरी के लिए रवाना हुआ।
लटेरी में दोनो पक्षो का आमना-सामना होने पर दोनो पक्षो के बीच पथराव की घटना हुई तुरंत पुलिस व कार्यपालिक मजिस्टेªट के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा अश्रूगैस छोडकर घटना को कंट्रोल किया गया। इसके पश्चात एक पक्ष को एसडीएम कार्यालय की ओर तथा दूसरे पक्ष को तहसील कार्यालय की तरफ हटाया गया। उक्त पथराव की घटना में दोनो पक्षो के कुछ लोगो को मामूली चोटे आई है। अब मौके पर पूरी तरह शांति बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रशासन द्वारा दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है भविष्य में कोई विवाद ना हो इसलिए वानरसेना ग्राम में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें