क्राईम ब्रांच टीम ने 10 दिन छापामारी कार्यवाही कर पकड़े आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 4 आरोपी ,गंजबासौदा से भी जुड़े तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

क्राईम ब्रांच टीम ने 10 दिन छापामारी कार्यवाही कर पकड़े आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 4 आरोपी ,गंजबासौदा से भी जुड़े तार



भोपाल क्राईम ब्रांच टीम ने 10 दिन छापामारी कार्यवाही कर पकड़े आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 4 आरोपी*
 
·      भरत पटेल ने पूर्व आरोपी विकास दुबे के मार्गदर्शन में बनाए 450 फर्जी आयुष्मान कार्ड 
·      मामले में 4 माह से फरार आरोपी केशव चौहान को दबोचा राजस्थान बॉर्डर से राज्य छोड़कर भागने मे प्रयास किया विफल 
·      आरोपियों को पूरे प्रदेश में छापामारी कार्यवाही जारी, रेहटी से पकड़े दो आरोपी   
·      फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर कराया शासन को लगाई कई करोड़ रुपये की चपत 
·   आरोपियों के बैंक अकाउंट की 15 लाख रुपये की राशि फ्रीज़
·       सरगनाओं की तलाश में जुटी टीम जल्द होंगे बड़े खुलासे 
·      पूर्व में किया जा चुका है 4 आरोपियों को गिरफ्तार 
 
 वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपियों की धरपकड़ की छापामार कार्यवाही में थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 19/23 धारा 420,465,467,468,471,201,120(बी) भा.द.वि. में पिछले 10 दिवस के अंदर 4 आरोपियों को पकड़ा |

 दिनांक 28.02.23 को आवेदक डॉ0 आदर्श महेश शुक्ला (एम0एस0) महाप्रबंधक विधि आयुष्मान भारत निरामय द्वारा अनुराग श्रीवास्तव (पूर्व डिस्ट्रिक्ट को- ऑर्डिनटर VIDAL कंपनी,  मो0  नं0  9589165144, मेल आईडी anuragshrivastava54@gmail.com) द्वारा SHA (STATE HEALTH AGENCY) की लॉग-इन आईडी का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर अप्रूव कर बहुत सारे अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार करने से व उन फर्जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से की लोगों का इलाज हो जाने से शासन को लाखों रुपये की क्षति होने की लिखित रिपोर्ट करने से थाना क्राइम ब्रांच में अनुराग श्रीवास्तव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19/23 धारा 420,465,467,468,471,भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | 

            प्रकरण में विवेचना में दिनांक 01.03.23 को मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव पिता शिव कुमार श्रीवास्तव 39 वर्ष निवासी नमो नगर कालोनी ग्वालियर बाइपास शिवपुरी को पकड़ने पर उसने अपनी SHA आईडी के जरिए गंजबसोड में कोमॉन सर्विस सेंटर का काम करने वाले प्रकाश पंथी पिता नेतराम पंथी ग्राम हथोड़ा विजय नगर कालोनी गंजबसोदा जिला विदिशा और मुंगावली सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्र का काम करने वाले राहत खान पिता रशीद खान, 28 वर्ष, निवासी किरमानी मोहल्ला वार्ड न0 11 मुंगावली जिला अशोकनगर को अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में पकड़ा जिन्हें दिनांक 02.03.23 को पकड़ गया | इसी तारतम्य में दिनांक 14.03.23 को विकास दुबे पिता मनोहर लाल दुबे, 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया केसली जिला सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है |    
   
            दिनांक 27.08.22 को फरार आरोपी भरत पटेल पिता मुन्नालाल पटेल, 23 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी कला थाना केसली जिला सागर को हिरासत में लिया जिसने विकास दुबे की मदद से करीबन 450 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए | आरोपी भरत पटेल के बताए जाने पर केशव चौहान पिता अनार सिंह चौहान, 27 वर्ष निवासी वार्ड न0 15 पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर को राजस्थान बॉर्डर से दबोचा जो राज्य छोड़कर भागने की फिराक में था जिसके पकड़े जाने से अन्य आरोपियों के बचे रह सकने के मंसूबे विफल हो गए | दिनांक 05.07.23 को हितेश आसवनी पिता पीताम्बर दास आसवनी, 30 वर्ष, निवासी पटेल नगर रेहटी सीहोर और उसके शागिर्द आरिफ़ खान पिता सुभान खान 26 वर्ष निवासी तलवाना रेहटी सीहोर को पकड़ा गया है | पिछले 10 दिन फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों पर काफी भारी पड़े हैं मामले में कई और की संलिप्तता है, अब क्राइम ब्रांच पुलिस इनके सरगनाओं की तलाश में जुटी हुई है जिनके पकड़े जाने से जल्द की मामले में बड़े खुलासे होंगे | शासन की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें गरीबों का 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज कराए जाने की सुविधा थी किन्तु अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से पात्र व्यक्ति भी सुविधा का लाभ लेने से वंचित हो गए और अपात्र व्यक्ति के द्वारा इलाज की सुविधा का लाभ लिया गया जिससे शासन को कई लाख रुपये की चपत लगी है जिनके बैंक अकाउंट में पड़े करीबन 15 लाख रुपये को फ्रीज़ कराया गया है |  
तरीका-वारदात –  आरोपीगण द्वारा अनाधिकृत तरीके से अपात्र व्यक्तियों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार कर उनको इलाज हेतु अस्पताल में इलाज हुआ |  

अभी गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता
क्र
                           नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
आपराधिक रिकार्ड
1.
भरत पटेल पिता मुन्नालाल पटेल, 23 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी कला थाना केसली जिला सागर
9 वी 
नहीं
केशव चौहान पिता अनार सिंह चौहान, 27 वर्ष निवासी वार्ड न0 15 पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर
10 वी 
नहीं 
हितेश आसवनी पिता पीताम्बर दास आसवनी, 30 वर्ष, निवासी पटेल नगर रेहटी सीहोर
स्नातक 
नहीं 
आरिफ़ खान पिता सुभान खान 26 वर्ष निवासी टलवाना रेहटी सीहोर
स्नातक 
नहीं 
पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपीगण की जानकारी
क्र
                           नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
आपराधिक रिकार्ड
1.
अनुराग श्रीवास्तव पिता शिव कुमार श्रीवास्तव 39 वर्ष निवासी नमो नगर कालोनी ग्वालियर बाइपास शिवपुरी
स्नातक 
नहीं
प्रकाश पंथी पिता नेतराम पंथी ग्राम हथोड़ा विजय नगर कालोनी गंजबसोदा जिला विदिशा 
10 वी 
नहीं 
राहत खान पिता रशीद खान, 28 वर्ष, निवासी किरमानी मोहल्ला वार्ड न0 11 मुंगावली जिला अशोकनगर
स्नातक 
नहीं 
विकास दुबे पिता मनोहर लाल दुबे, 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया केसली जिला सागर
स्नातक 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज