नपा, प्रशासन और पुलिस की अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई
अब बस स्टैंड पर स्थाई अतिक्रमण को हटाने की बारी
गंजबासौदा,
- स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत चल रहे कार्य को लेकर अचानक प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए रोड में बाधक बन रहे दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाया
नपा, प्रशासन और पुलिस की अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
क्या यह कार्यवाही पूरे शहर में होगी नया बस स्टैंड अतिक्रमण का हब बन चुका है आजतक कोई अतिक्रमण नहीं हटा पाया
ट्रैक्टर, ट्रॉली और जेसीवी लेकर पहुंचा 50 सदस्यीय अमले ने सड़कों पर रखी मोटर साइकिलें को ट्रॉली में , दुकान की सीमा से बाहर लगे तीन शैड को हटाया, बाहर रखे हुए सामान को, और दुकान के आगे के पक्के पेपर ब्लॉक को जेसीबी की सहायता से तोड़ा। इस कार्रवाई में लगभग 15 मोटर साइकिल की जपत की गई साथ ही 20- 25 के आस पास दुकान का अतिक्रमण हटाया गया। गया। खवर लिखे जाने तक अमले की बरेठ रोड गायत्री मंदिर के पास करवाई चालू थी। इस अमले में एसडीएम विजय राय, तहसीलदार संदीप जायसवाल, दिनकर चतुर्वेदी, नपा आर आई मेहमूद हसन, ट्रैफिक प्रभारी रीतेश बाघेला सहित नपा, पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें