मानसरोवर सफाई अभियान निरंतर जारी है
ग्यारसपुर ,
ऐतिहासिक मानसरोवर तालाब की सफाई पिछले चार माह से लगातार जारी है उसी क्रम में आज मानसरोवर तालाब की सफाई अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम के सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित समाजसेवी गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर सफाई अभियान में भाग लिया । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी के मार्गदर्शन में मानसरोवर सफाई अभियान किया जा रहा है । 90% से अधिक जलकुंभियां तालाब से बाहर निकल गई है आज भी दर्जनों ट्राली जलकुंभिया तालाब से बाहर निकली गई। सफाई अभियान के दौरान जनपद सदस्य अर्जुन सिंह घोसी, नेतराम दांगी सुमेर, प्रताप सिंह रघुवंशी , अमर सिंह रघुवंशी , दिग्पाल रघुवंशी, संतोष किरार , रंजीत गुर्जर,भूरा रघुवंशी, जीवन शर्मा, तखतसिंह रघुवंशी, श्याम बाबू शर्मा, अशोक महाराज, सुरेन्द्र सेन, रविंद्र रघुवंशी, संजीव सोनी, सीताराम कुशवाह भूरा सोनी, नरेन्द्र सेन, पवन सोनी, राजा रैकवार,सूरज चिढार, अनिल यादव, कैलाश घोषी, संजय रैकवार, सतेन्द्र दांगी, सरपंच गण हुकुम सिंह किरार बरवाई, सुनील विश्वकर्मा हैदरगढ़, मचलसिंह दरोई धौखेडा, रामराज दांगी गुनुआ, लक्ष्मी नारायण भूरा वोरीरामपुर, दीपक मीणा कंजेला, अरविंद गोस्वामी लखूली, पृथ्वीराज मीणा पुरा गुसाईं, संजीव रघुवंशी इमलावदा, राजू कुशवाह ग्यारसपुर, हेमन्त रघुवंशी दीपक स्याही, सतीष वाल्मिकी मोहम्मदगढ, कल्याण सिंह लोधी ऊहरकोटरा,पंच बेदचन्द कोलुआ जागीर, शिक्षक गण गोपाल सिंह रघुवंशी, प्रहलाद सिंह, गुरु जी संघ सुरेश दांगी कन्हैया लाल लोधी, रंजीत मीणा, राजेन्द्र मीणा, सचिव पृथ्वीराज मीणा, हिम्मत सिंह मीणा, नरसिंह दास बैरागी, जीआरएस अवधनारायण मीणा, महाराज सिंह, जितेन्द्र राठौर, एवं अन्य जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें