कमलनाथ के कार्यक्रम में पुराने कांग्रेसियों ने मांगा जबाब
अशोकनगर में भारी भीड़ के साथ कांग्रेस की सभा संपन्न गदगद हुए नेता
अशोकनगर,
अशोकनगर में भारी जनसमूह को संबोधित किया कमलनाथ ने दिग्विजय, सिंह ने भी जमकर निशाना साधा सिंधिया पर
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसेअसंतोष के स्वर निकलते नजर आ रहे हैं कार्यकर्ताओं के निशाने पर वरिष्ठ नेता हैं
आखिर लुटता पिटता कार्यकर्ता आखिरी टाईम ठगा ही जाता है पेड़ कोई लगातार है फल कोई खाता है
।कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जन आक्रोश रैली के पहले अशोक नगर में जगह जगह कांग्रेस के मूल्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा से आए नेताओं को टिकिट न देने के पोस्टर लगा कर विरोध जताया।
इसके बाद कमलनाथ की सभा मे भी कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए सिर्फ एक ही मांग करते दिखे की पुराने कांग्रेसी को ही स्वीकार करेंगे।भाजपा को नहीं।अब देखना है पार्टी हाई कमान इन कार्यकर्ताओं की मांग पर कितना गम्भीर होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें