सनातन धर्म के विरोध अबशब्द कहे जाने पर ब्राह्मण दल ने सौंपा ज्ञापन जलाया पुतला - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 सितंबर 2023

सनातन धर्म के विरोध अबशब्द कहे जाने पर ब्राह्मण दल ने सौंपा ज्ञापन जलाया पुतला

,गंजबासौदा
 सनातन धर्म के विरोध अबशब्द कहे जाने पर ब्राह्मण दल हुआ आक्रोशित 
गंजबासौदा ,
सनातन पर  विवादास्पद बयानों का सिलसिला थमने  का नाम नहीं ले रहा है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टाइल के बाद डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन की तुलना डेंगू मलेरिया एवं एचआईवी से की है और अन्य अपशब्द भी बोले गए हैं इससे सनातनी बहुत ही  दुखी एवं आक्रोशित हैं  इसी को लेकर आज गंजबासौदा में ब्राह्मण दल के सभी सदस्य जय स्तंभ चौक पर एकत्रित हुए और इन तीनों के पुतला दहन किया एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसडीओपी मनोज मिश्रा को ज्ञापन सोपा
 पुतला दहन किया ब्राह्मण दल का कहना था कि इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं फिर भी सनातनियों पर टीका टिप्पणी करने से कोई भी चुकता नहीं है अगर सनातनी भी अपनी पर आ जाएं तो ऐसे लोगों का क्या हश्र हो सकता है सभी ब्राह्मण दल के सदस्यों का कहना था कि इन पर ऐसी कार्रवाई होना चाहिए कि आगे कोई सनातन पर उंगली उठाने के पहले चार बार सोच सभी ब्राह्मण दल के सदस्यों के द्वारा उन पर धारा 295,153 के भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जावे अगर ऐसा नहीं हुआ तो ब्राह्मण दल उग्र आंदोलन करेगा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज