लापरवाही बरतने पर पर वेतन काटने के निर्देश - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 सितंबर 2023

लापरवाही बरतने पर पर वेतन काटने के निर्देश

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर पर वेतन काटने के निर्देश

विदिशा

    शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी ने तीन सीएचओचार एएनएम एवं तीन सुपरवाइजर सहित दस कर्मचारियों का छह दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

   सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण संचालित किया गया था। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में टीकाकरण से वंचित गर्भवती माता एवं जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्य यू विन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किया जाना था अभियान के पश्चात डब्ल्यूएचओ द्वारा कराई गई मॉनिटरिंग में

बासौदा, कुरवाईसिरोंज एवं नटेरन ब्लॉक में कई हितग्राही टीकाकरण से वंचित पाए गए जिन क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित पाए गए। उन क्षेत्रों के एएनएमसीएचओ एवं सेक्टर सुपरवाइजर के छह दिवस के वेतन काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिए गए हैं। जिन अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि जिन कर्मियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है उनमें बासौदा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र ऊहर की एएनएम पुष्पा अहिरवारसीएचओ मेघा नामदेवसुपरवाईजर नरेन्द्र सिंह दांगीकुरवाई विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र मेहलुआ की एएनएम मंगेश परिहार,  आरती अहिरवारसेक्टर सुपरवाईजर श्री लालाराम जाटवसिरोंज विकासखण्ड उप स्वास्थ्य केन्द्र रतनबर्री की एएनएम गोदावरीसीएचओ श्री मोहित रावएमपीएस सेक्टर गरेंठा के प्रभारी श्री हरनाम सिंहविकासखण्ड नटेरन उप स्वास्थ्य केन्द्र हिनातिया माली के एएनएम श्रीमती उर्मिला शर्मा सहित पूर्व उल्लेखित का छह दिवसीय वेतन काटने के निर्देश संबंधित विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज