नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 11 सितंबर 2023

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया

#मेरी_माटी_मेरा_देश ,अभियान



माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी ने शहीदों को सम्मान देने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान देशभर मे आयोजित करने की घोषणा की! 



मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नेहरु युवा केंद्र जिला विदिशा मध्यप्रदेश द्वारा माटी एकत्र करने वाले अमृत कलश का विधिवत पूजन अर्चन कर माटी एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ किया तथा पंच प्राणों की शपथ ली।यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी। ये 'अमृत वाटिका' 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भी भव्य प्रतीक बनेगी। इस अवसर पर मंडल की संरक्षक वंदना तिवारी अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा रंजीता राजपूत स्वदेश छाबड़ा योगिता राजपूत ज्योति वर्मा  सुनीता चौहान मंजू राजपूत आयुषी व्यास नंदिता शर्मा रेनू नामदेव सलोनी तिवारी वर्षा जैन अनीता राजपूत रचना दांगी आदि बडी संख्या में महिलाएं    उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज