व्यापारी मंडी हुए नाराज व्यापारी हाथ मे ज्ञापन लिए खड़े के खड़े रह गए गंजबासौदा
मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर
मंडी व्यापारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने वाले थे। लेकिन वह दूसरी ओर से हेलीपैड के लिए रवाना हो गए उधर जब पंडाल के पीछे नारेबाजी कर रहे व्यापारियों के समक्ष गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मिलने पहुँचे तो मंडी व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन देने से साफ मना कर दिया। जिससे गृहमंत्री भी रथ में बैठ गुलाबगंज की ओर रवाना हो गए। तो वही व्यापारी हाथ मे ज्ञापन लिए खड़े के खड़े रह गए। वही एक दूसरे से कहते नजर आए कि जब वह ज्ञापन लेने आये थे तो ज्ञापन उन्ही को दे देना था। पर कुछ व्यापारियों का कहना रहा कि उन्हें ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को ही देना था वैसे तो वह कई ज्ञापन दे चुके है। ओर उनकी कोई सुनवाई नही हो रही। लेकिन नारेबाजी कर मुख्यमंत्री तक अपना ज्ञापन न पहुचने पर कुछ व्यापारी नाराज भी नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें