नपा सीएमओ ने कचरा गाड़ी में खुद भरवारा कचरा
गंजबासौदा,
।सफाई कामगारों की हड़ताल के चलते छठवें दिन यानी शनिवार को नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा ने ड्राइवरों को लगाकर गलियों मुख्य सड़कों सहित अनेक स्थानों से खुद कचरा संग्रहित करवाया। इस मौके पर उनके साथ स्वच्छता अधिकारी जावेद खान, मुन्ना महाराज, वरुणेंद्र चौबे भी मौजूद रहे।
नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा ने बताया कि नपा के सफाई कामगारों को स्थानीय समस्या नहीं है वे तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर राज्य शासन से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के समय सफाई व्यवस्था में कुछ सहयोग के लिए नपा के ड्राइवरों को कचरा गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद शनिवार को गालियों, चौक चौराहा, वार्डों, दुकानों आदि से कचरा से संग्रहित करवाया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने बताया कि एक अक्टूबर को नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रातः का 8:00 बजे सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे शमशान घाट की साफ सफाई की जाएगी। इसी दिन प्रात 10:30 बजे गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों से उक्त कार्य का मुंह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें