दिग्विजयसिंह ने की मांग राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये नर्मदा में
आयी बाढ से मची तबाही की जॉच सेवानिवृत्त जज से करायी जाए
दोषी अधिकारियों के खिलाफ की जाए सख्त कार्यवाही
खरगोन/भोपाल
28 सितम्बर 2023/, म0प्र0 के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में आज गुरूवार को सुबह कसरावद रेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से बाढ पीडितों ने मुलाकात की । प्रभावितों ने बताया कि बारिष और नर्मदा की भीषण बाढ से भारी तबाही हुई है । किसानों की फसलें भी चौपट हो गयी है । अभी तक शासन प्रषासन की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद, सहायता राषि और मुआवजा राषि नहीं मिली है ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने 22 गांवों से आए प्रभावितों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के औंकारेष्वर में आदि शंकराचार्यजी की मूर्ति के अनावरण को लेकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये औंकारेष्वर बांध में पहले पानी रोका और बाद मंे इस पानी का दबाव बढने पर औंकारेष्वर बांध से भारी मात्रा में पानी छोडा गया । पानी छोडने की लिमिट 32 हजार क्यूसेक मीटर के स्थान पर 52 हजार क्युसेक मीटर पानी औंकारेष्वर बांध से नर्मदा नदी में छोडने से बाढ आयी और भारी तबाही हुई ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये औंकारेष्वर बांध में पहले पानी रोकने और बाद में छोडने को लेकर हुई तबाही की जॉच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाए । श्री सिंह ने क्षतिग्रस्त मकानों का सभी प्रभावितों को शत प्रतिषत मुआवजा, विस्थापितों का पुनर्वास कर उन्हें भी मुआवजा, जनहानि और मवेषियों के बह जाने पर भी मुआवजा और डूब प्रभावित गांवों को पुर्नस्थापन करने की मांग की है । श्री सिंह ने प्रभावितों से संवाद कायम कर फिर से सर्वे कराकर डूब प्रभावितों को वर्तमान दर से मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने बताया कि बडवानी जिले में प्रभावितों को प्लास्टिक के चावल मिलाकर बांटे जा रहे है । उन्होंने प्रभावितों को विषेषकर महिलाओं को यह चावल दिखाते हुए बताया कि वे यह चावल मुख्यमंत्री के पास भेजेगें । प्लास्टिक के चावल बांटने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है ।
भाजपा हार रही है चुनाव
श्री सिंह ने भाजपा द्वारा बडे नेताओं को टिकिट देकर विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूछे गए प्रष्न के उत्तर में मीडिया से कहा कि उनमें भारी घबराहट है । भाजपा चुनाव हार रही है । इस अवसर पर सचिन यादव के साथ ही विधायक केदारसिंह डाबर और पांचीलाल मेढा भी उपस्थित थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने 22 गांवों से आए प्रभावितों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के औंकारेष्वर में आदि शंकराचार्यजी की मूर्ति के अनावरण को लेकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये औंकारेष्वर बांध में पहले पानी रोका और बाद मंे इस पानी का दबाव बढने पर औंकारेष्वर बांध से भारी मात्रा में पानी छोडा गया । पानी छोडने की लिमिट 32 हजार क्यूसेक मीटर के स्थान पर 52 हजार क्युसेक मीटर पानी औंकारेष्वर बांध से नर्मदा नदी में छोडने से बाढ आयी और भारी तबाही हुई ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये औंकारेष्वर बांध में पहले पानी रोकने और बाद में छोडने को लेकर हुई तबाही की जॉच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाए । श्री सिंह ने क्षतिग्रस्त मकानों का सभी प्रभावितों को शत प्रतिषत मुआवजा, विस्थापितों का पुनर्वास कर उन्हें भी मुआवजा, जनहानि और मवेषियों के बह जाने पर भी मुआवजा और डूब प्रभावित गांवों को पुर्नस्थापन करने की मांग की है । श्री सिंह ने प्रभावितों से संवाद कायम कर फिर से सर्वे कराकर डूब प्रभावितों को वर्तमान दर से मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने बताया कि बडवानी जिले में प्रभावितों को प्लास्टिक के चावल मिलाकर बांटे जा रहे है । उन्होंने प्रभावितों को विषेषकर महिलाओं को यह चावल दिखाते हुए बताया कि वे यह चावल मुख्यमंत्री के पास भेजेगें । प्लास्टिक के चावल बांटने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है ।
भाजपा हार रही है चुनाव
श्री सिंह ने भाजपा द्वारा बडे नेताओं को टिकिट देकर विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूछे गए प्रष्न के उत्तर में मीडिया से कहा कि उनमें भारी घबराहट है । भाजपा चुनाव हार रही है । इस अवसर पर सचिन यादव के साथ ही विधायक केदारसिंह डाबर और पांचीलाल मेढा भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें