आवारा कुत्तों को पकड़वाने पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
गंजबासौदा। / हरीश भावसार/*
नगर में घूम रहे है आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में आवारा कुत्तों के झुंड अब नागरिकों को अपना निशाना बनाने में लग गए हैं। प्रतिदिन इनसे पीड़ित अपना उपचार करवाने के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।
इसलिए इन आवारा कुत्तों को पकड़वाकर नगर से दूर छुड़वाना अब बहुत जरूरी हो गया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि वह जल्द बाहर से टीम बुलवाकर इन कुत्तों को पकड़वाने की व्यवस्था करवाएंगे। साथ ही यह टीम बचे कूचे सुअरों को भी पकड़ कर बाहर ले जाएगी। वहीं सीएमओ पवन शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी। ज्ञापन सौंपने वाले पार्षद गणों में सतीश चंद्र कटारे, जगदीश व्यास, सैयद जोएब हसन, राहुल ठाकुर, बड़े भाई अहिरवार आदि प्रमुख हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें