वजीफा जारी करने के लिए इंटर्न डॉक्टरों ने आज मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन सीखो कमाओ पर लगा ग्रहण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

वजीफा जारी करने के लिए इंटर्न डॉक्टरों ने आज मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन सीखो कमाओ पर लगा ग्रहण

वजीफा जारी करने के लिए इंटर्न डॉक्टरों ने आज मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
मध्य प्रदेश के विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल
विदिशा, विदिशा जिले में एक तरफ सीखो कमाओ योजना में बेरोजगार परेशान हैं रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नाम को पोर्टल पर पेंडिंग बताया जा रहा है जोर शोर से प्रचार प्रसार करने के बाद बेरोगारो से क्षलाबा हो रहा है न बेरोजगारी भत्ता है न स्टायफंड न नौकरी ऐसा ही मेडिकल कालेज का मामला 
कॉलेज में मेडिकल इंटर्न (एफएमजी) डाक्टरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि हम अपनी एक चिंता की ओर
आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
18/11/2021 से प्रभावी सीआरएमआई विनियम 2021 (राजपत्र संख्या 580) और नेशनल मेडिकल कमीशन (सं.यू.15024/01/2022-यूजीएमईबी) द्वारा दिए गए परिपत्र के अनुसार ) 19/05/2022 को और चिकित्सा शिक्षा संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा दिए गए परिपत्र ( क्रमांक 839/प्रवेश /इंटर्न/4/2022) 23/05/2022 को, एफएमजी जो इंटर्नशिप (सीआरएमआई) कर रहे हैं उन्हें स्टाइपेंड प्रदान किया जाना आवश्यक है। भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट इंटर्न के बराबर स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन अभी तक हमें नहीं मिल रही हैं,जबकि भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट्स को स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने परिपत्र जारी किया है और डीएमई / डीएचएस ने आदेश जारी किए हैं, फिर भी हमें नहीं मिल रहा है।हम इस समय ऐसी स्थिति में हैं जहां हमें इस उम्र में अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहना पड़ता है।
हम आपसे यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं कि एफएमजी इंटर्न को एनएमसी और डीएमई परिपत्रों
के अनुसार आईएमजी सह-इंटर्न के बराबर वजीफा और अन्य सुविधाएं
मिल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज