25 सितंबर को भोपाल में PM मोदी की सभा, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान, जानिए कैसा रहेगा पार्किंग से लेकर कार्यक्रम तक पहुंचने का रास्ता
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. इस मौके पर वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को जम्बूरी मैदान में संबोधित करेंगे. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर, उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता को लाने के लिए विशेष व्यवस्था की है.इसके लिये 10 स्पेशल ट्रेन और 10 हजार बस की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चार पहिया वाहनों से भी भोपाल पहुंचेंगे. इसे लेकर भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्लान जारी कर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें